Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आप नेता संजय सिंह ने योगी सरकार के बजट को बताया लफ्फाजी का पिटारा

sanjay singh

sanjay singh

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार द्वारा पेश बजट लफ्फाजी का पिटारा है और सच्चाई से कोसो दूर है।

श्री सिंह ने सोमवार को कहा कि सरकार के ट्रैक रिकॉर्ड से साफ तौर पर समझा जा सकता है कि इस सरकार ने चार साल में जनता के लिए कोई काम नहीं किया, बल्कि कोरोना के टाइम में 800 का ऑक्सीमीटर 5000 रूपये में खरीदा गया और 1600 का थर्मोमीटर 13 हजार रुपयों में खरीदा गया।

26 फरवरी को भारत बंद में व्यापारियों के सहयोग के लिए चेतना रथ रवाना

इसके बाद भी अगर यह सरकार बजट में कोरोना के समय में अनुकरणीय काम करने कि बात करती है तो इसे लफ्फाजी ही कहा जाएगा। इस बजट में लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं दिलाने, रोजगार देने, बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराने के लिए सरकार की कोई दृष्टि दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है।

इस तरह से यह बजट पूरी तरह से निराशा का बजट है और लफ्फाजी का बजट है।

Exit mobile version