पंजाब के पटियाला जिले के विधानसभा क्षेत्र सनौर से आम आदमी पार्टी के फरार विधायक हरमीत पठानमाजरा (Harmeet Pathanmajra) ऑस्ट्रेलिया भाग गए हैं। करीब एक महीना पहले वो रेप केस में गिरफ्तारी के वक्त हरियाणा के करनाल से फरार हुए थे। हालांकि पठानमाजरा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हो चुका था ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि ऑस्ट्रेलिया कैसे पहुंचे।
पटियाला के सिविल लाइन थाने में AAP विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा (Harmeet Pathanmajra) के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। उनके खिलाफ बलात्कार, धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी के आरोप के आरोप में FIR दर्ज की गई थी। आरोप है कि उन्होंने खुद को तलाकशुदा बताकर एक महिला को धोखा दिया।जीरकपुर की एक महिला ने शिकायत में कहा है कि विधायक ने खुद को तलाकशुदा बताकर उसके साथ संबंध बनाए और 2021 में शादी की जबकि वो पहले से शादीशुदा थे।महिला ने आरोप लगाया कि विधायक ने उसका यौन शोषण किया, धमकियां दीं और अश्लील सामग्री भेजी।
करनाल जिले से हुए फरार
पुलिस के मुताबिक हरियाणा के करनाल जिले के डाबरी गांव में उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की गई थी। इस दौरान उनके समर्थकों ने पुलिस पर फायरिंग और पथराव किया। हंगामे के बीच पठानमाजरा (Harmeet Pathanmajra) स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर गाड़ियों में फरार हो गए थे।
लुकआउट नोटिस जारी
दो दिन पहले ही पुलिस ने हरमीत सिंह पठानमाजरा (Harmeet Pathanmajra) के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। पठानमाजरा 2 सितंबर से बलात्कार के मामले में फरार है। उनकी गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की गई लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। वहीं अब AAP विधायक के फरार होने से पंजाब की राजनीति गर्मा गई है।
