Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

AAP विधायक की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में क्राइम ब्रांच ने किया अरेस्ट

Naresh Balyan

Naresh Balyan

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियन (Naresh Balyan) की मुश्किलें बढ़ गई हैं, नरेश बालियान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, एक साल पुराने कथित एक्सटॉर्शन केस में उन्हें पुलिस ने पहले हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में अरेस्ट कर लिया। नरेश बालियान और गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नन्दू के कथित वायरल ऑडियो के मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान (Naresh Balyan)को जबरन वसूली के मामले (FIR नंबर 191/23) में हिरासत में लिया था। जांच में बालियान और कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान के बीच बातचीत की एक कथित ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद गिरफ्तारी की गई है। कथित तौर पर बातचीत में व्यापारियों से फिरौती की रकम वसूलने के बारे में चर्चा हुई थी। आगे की जांच जारी है।

बता दें कि कपिल सांगवान उर्फ नन्दू एक कुख्यात गैंगस्टर है, वह फिलहाल UK में मौजूद है, कपिल दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है, उसके खिलाफ 20 से ज़्यादा मुकदमे दर्ज हैं। हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड में कपिल सांगवान मास्टरमाइंड है। इतना ही नहीं, कपिल सांगवान बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड में भी मास्टरमाइंड है। नन्दू पिछले 5 साल से UK में मौजूद है। इसके पहले वह दिल्ली जेल में कैद था।

एकनाथ शिंदे की अचानक बिगड़ी तबीयत, डॉक्टरों ने दिया अपडेट

कपिल सांगवान दिल्ली-NCR में एक्सटॉर्शन करता है और मर्डर करवाता है। साल 2023 में उसने दिल्ली के उत्तम नगर में बीजेपी नेता की हत्या करवाई थी।

Exit mobile version