Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आप विधायक सोमनाथ भारती को मिली जमानत, लेकिन अभी रहेंगे जेल में

somnath bharti

somnath bharti

विवादित बयान देने के प्रकरण में सोमवार से सुलतानपुर जेल में निरुद्ध आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को शुक्रवार पांचवें दिन एमपी-एमएलए कोर्ट से जमानत मिल गई किंतु रायबरेली कोर्ट से जमानत न होने के कारण वह सुल्तानपुर जेल में ही रहेंगे।

पिछले शनिवार को आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने अमेठी में मीडिया को बयान दिया था कि, ‘अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं।’ भारती ने दूसरे दिन रायबरेली में अपने बयान पर अपना पक्ष रखा था कि वो प्रयागराज के सरकारी अस्पताल में गए थे तो वहां कुत्ते के बच्चे उन्हें टहलते मिले थे।

डिंपल यादव का जन्मदिन सपा मुख्यालय में बड़ी धूमधाम से मनाया गया

इसी मामले में रविवार की देर रात जगदीशपुर के हरपालपुर निवासी शोभनाथ साहू की तहरीर पर जगदीशपुर पुलिस ने विधायक पर क्राइम नंबर 14/20 धारा 505 /153 A के तहत एफआईआर दर्ज किया था।

विधायक के अधिवक्ता मदन सिंह ने बताया कि आज एमपी-एमएलए कोर्ट के जज पीके जयंत ने 30-30 के मुचलके पर सशर्त जमानत दी है। साथ ही गवाहों को ना डराने-धमकाने, आरोप पत्र आने के बाद ट्रायल के दौरान प्रत्येक पेशी पर मौजूद रहने, विचारण में पूर्ण रूप से सहयोग करने, अन्य किसी अपराध को कारित न करने की शर्तों के साथ के साथ जमानत मंजूर की है। कोर्ट ने चेतावनी दी है कि शर्तो का उल्लंघन करने पर दण्ड प्रक्रिया की धारा-174 ए/229/446 के अंतर्गत कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी।

Exit mobile version