Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव से पहले AAP पार्टी को बड़ा झटका, पार्षद पवन सहरावत BJP में शामिल

Pawan Sehrawat

Pawan Sehrawat

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम में स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव होने वाला है। इस बीच आम आदमी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। दिल्ली के बवाना वार्ड से AAP पार्षद पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं।

दिल्ली बीजेपी की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि दिल्ली के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की उपस्थिति में बवाना से आप पार्षद पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

दिल्ली नगर निगम में स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव से पहले पार्षद के इस्तीफे से आम आदमी पार्टी को झटका लग सकता है। एमसीडी के सदन की कार्यवाही आज बुलाई गई है, जिसमें स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होना है। 22 फरवरी को मेयर के चुनाव के बाद डिप्टी मेयर का चुनाव हुआ था, जिसमें AAP के एक पार्षद ने क्रॉस वोटिंग की थी। इसके बाद फिर रातभर स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के लिए सदन की कार्यवाही चली, लेकिन हंगामा और हाथापाई के अलावा और कुछ हाथ नहीं लगा।

स्थायी समिति में कितने सदस्य?

एमसीडी की स्थाई समिति में कुल 18 सदस्य होते हैं, जिनमें 6 सदस्य पार्षदों के द्वारा चुने जाते हैं तो 12 सदस्य एमसीडी के अलग-अलग जोन से चुने जाते हैं।

ट्रक और पिकअप में भीषण भिड़ंत, एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत

केंद्र सरकार ने सुचारू कामकाज के लिए एमसीडी के 12 प्रशासनिक (जोन) क्षेत्रों में बांट रखा है, जिसमें दिल्ली के सेंट्रल, सिटी-एसपी (सदर पहाड़गंज), सिविल लाइंस, करोल बाग, केशव पुरम, नजफगढ़, नरेला, नॉर्थ शाहदरा, रोहिणी, साउथ शाहदरा, साउथ और वेस्ट शामिल हैं।

Exit mobile version