Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आप पार्टी ने अमेठी विधानसभा से प्रत्याशी किया घोषित

अमेठी। शुक्रवार को आम पार्टी ने 186 अमेठी विधानसभा से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष शिवप्रसाद कश्यप ने प्रेसवार्ता कर बताया कि आप पार्टी ने समाजसेवी अरविन्द सिंह उर्फ कल्लू को अमेठी विधानसभा का प्रत्याशी घोषित कर दिया।

आप पार्टी प्रत्याशी घोषित होने पर अरविन्द सिंह ने कहा कि आम आदमी की नीतिया व विचारधारा सबसे अच्छी है उन्होंने कहा कि रिक्शे वाले, रेडी वालो को एक स्थाई लाइसेंस दिया जायेगा और रजिस्टर्ड पत्रकारों, वकीलों को पांच हजार रुपए प्रतिमाह तीन वर्षों तक दिया जायेगा। यह अरविन्द केजवरीवाल के गारंटी पत्र योजना में शामिल है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार किसान के हितों में सदैव तत्पर रहेगी आज किसान गाय, बछडों से पीडित है उसका निदान किया जायेगा, सडक शिक्षा, स्वास्थ्य योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि हम पूर्व में भाजपा के साथ रहा हूं लेकिन भाजपा की योगी सरकार में आलाधिकारी शासन चलाते है जहां आम जनता की समस्याओं को नहीं सुना जा रहा है जिससे आम जनता आहत है।

बताते चले कि अरविन्द सिंह को आम आदमी पार्टी से टिकट मिल जाने अमेठी विधानसभा क्षेत्र में नया मोड आ गया है वे भाजपा पार्टी के लिए बहुत दिनों से कार्य करते आ चुके है । इस मौके पर आप जिलाध्यक्ष शिवप्रसाद कश्यप, जिला महासचिव पल्टूराम, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version