Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘… कोमा में जा सकते है केजरीवाल’, मेडिकल रिपोर्ट पर AAP का बड़ा बयान

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की तिहाड़ जेल प्रशासन (Tihar Jail Administration) की मेडिकल रिपोर्ट पर जवाब आया है। सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तिहाड़ जेल ने आखिरकार मान लिया है कि शुगर लेवल कम हुआ। केजरीवाल कोमा में जा सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक उनका वजन भी कम हुआ है।

केजरीवाल (Arvind Kejriwal’) की हेल्थ पर जानकारी देते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का जेल में 8.5 किलोग्राम वजन कम नहीं हुआ है। जैसा कि आप के मंत्री, सांसद और अन्य लोग दावा कर रहे हैं। एक अप्रैल को जब केजरीवाल पहली बार तिहाड़ आए थे, तब उनका वजन 65 किलोग्राम था। इसके बाद आठ और 29 अप्रैल को उनका वजन 66 किलोग्राम था।

वे (Arvind Kejriwal’)  चुनाव प्रचार के लिए नौ अप्रैल को जेल से बाहर आए और दो जून को वापस जेल आ गए। उस दिन यानी दो जून को उनका वजन 63.5 किलोग्राम था। इसके बाद 14 जुलाई को उनका वजन 61.5 किलोग्राम था। इस तरह उन्होंने दो किलो वजन कम हुआ।

कोमा में जा सकते हैं

आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि तिहाड जेल ने माना है कि कई बार शुगर लेवल कम हुआ है। शुगर लेवल कम (Low Sugar Level) होने पर नींद में कोमा में जा सकते हैं।

केजरीवाल का जेल में कम हुआ साढ़े 8 Kg वजन, AAP नेता का दावा

शुगर लेवल कम होने पर ब्रेन स्ट्रोक का खतरा है। संजय सिंह ने यह भी कहा कि तिहाड जेल की रिपोर्ट के मुताबिक, वजन कम हुआ है।

Exit mobile version