लखनऊ। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को केंद्र द्वारा लाए गए एनसीटी बिल के खिलाफ बुधवार को लखनऊ में प्रदर्शन किया है। साथ ही केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प हुई जिस पर पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया है।
ICC रैंकिंग जारी : वनडे में कोहली किंग, टी-20 टॉप-5 में मारी एंट्री
बता दें कि केंद्र सरकार दिल्ली के लिए एक नया एनसीटी बिल लेकर आई है। इस बिल में उपराज्यपाल की शक्तियां मुख्यमंत्री से अधिक हो जाएंगी। आम आदमी पार्टी का कहना है कि केंद्र सरकार इस बिल द्वारा चुनी हुई सरकार की शक्तियां सीमित कर देगी और दिल्ली को अपने इशारे पर चलाना चाहती है।
इस बिल के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। लखनऊ में 1090 चौराहे पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।