Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना वायरस पर पोती आराध्या ने अमिताभ बच्चन को दी यह सीख

amitabh bacchan

अमिताभ बच्चन पोती आराध्या बच्चन

नई दिल्ली|  अमिताभ बच्चन अपनी पोती आराध्या बच्चन के काफी क्लोज हैं। वह अक्सर आराध्या से जुड़ी बातें शेयर करते रहते हैं। हाल ही में बिग बी ने बताया कि अराध्या ने उनका कोरोना की तरफ देखने का नजररिया ही बदल दिया।

दरअसल, एक टीवी प्रोग्राम के दौरान बिग बी ने कहा, पिछली रात मेरी पोती आराध्या ने केबीसी देखा और कहा, आपको पता है कोरोना का मतलब जरूर ताज होता है, लेकिन असल में यह है ‘करो ना’। मुझे लगता है यह बहुत सही है।

ईशा कोप्पिकर बोलीं- बहुत एक्ट्रेसेस इसके सहारे ऊंचे मुकाम पर पहुंची हैं

इसके बाद बिग बी से जब कहा गया कि आराध्या में अपनी दादी जया बच्चन के जीन्स हैं तो बिग बी कहते हैं, थैंक्स…मैं यही उम्मीद कर रहा था।

बता दें कि हाल ही में बिग बी ने अंगदान करने की घोषणा की है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर की। फोटो में अमिताभ बच्चन कोट के ऊपर हरे रंग का रिबन लगाए नजर आ रहे हैं, जो कि अंगदान करने के प्रतीक के तौर पर लगाया जाता है। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘मैं अंगदान करने का संकल्प ले चुका हूं। मैंने इसकी पवित्रता के लिए हरे रंग का ये रिबन पहना है।’

Exit mobile version