लखनऊ। नारी शक्ति को समर्पित रहे उत्तर प्रदेश विधानमंडल के दोनों सदनों की चर्चा गुरुवार को हर जुबान पर रही। सदन से लेकर सड़क और यहां तक की सोशल मीडिया पर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की इस पहल को काफी सराहना मिली।
देश के इतिहास में पहली बार पूरे एक दिन महिलाओं को समर्पित रही यूपी विधायिका की गूंज हर तरफ सुनने को मिली।
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर गुरुवार को हैशटैग ‘योगीराज में आत्मनिर्भर-नारी’ को यूजर्स ने हाथोंहाथ लिया। तकरीबन दो घंटे तक ये हैशटैग टॉप ट्रेंड में बना रहा।
महिला सशक्तिकरण के उन्नयन के रूप में भी जाना जाएगा 22 सितंबर का दिन
आंकड़ों की बात करें तो इस हैशटैग को 194 मिलियन (19.4 करोड़) बार देखा गया, जबकि 15 मिलियन (1.5 करोड़) से ज्यादा बार यूजर्स इस ट्रेंड से सीधे सीधे जुड़े। वहीं 16 हजार से भी ज्यादा बार यूजर्स ने इस ट्रेंड को ट्वीट किया।