Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एबी डिविलियर्स : पहली बार मुश्किल विकेट पर अभ्यास करना रहा चुनौतीपूर्ण

ab de villiers

एबी डिविलियर्स

दुबई| दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने कहा कि 19 सितंबर से शुरू होने वाले 13वें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) से पहले अपनी टीम रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की तरफ से पहली बार मुश्किल विकेट पर अभ्यास करना चुनौतीपूर्ण था।

राजीव गांधी फाउंडेशन को मेहुल चोकसी से मिला पैसा, बीजेपी ने किया दावा

एबी डिविलियर्स ने आरसीबी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, ”यह बहुत अच्छा रहा। अभ्यास का पूरा आनंद उठाया। विकेट थोड़ा मुश्किल था इसलिए यह बड़ी चुनौती थी। मैं लंबे समय बाद पहला नेट सत्र इसी तरह से चाहता था।”

उन्होंने कहा, ”मैंने अपने बेसिक्स पर ध्यान दिया तथा गेंद पर पूरी निगाहें लगाकर रखी। मैंने कुछ अच्छे शॉट खेले और इसका पूरा लुत्फ उठाया।” नेट अभ्यास के दौरान डिविलियर्स ने विकेटकीपिंग भी की।

आरसीबी ने पहली बार शनिवार को अभ्यास सत्र में भाग लिया था। पहले नेट सत्र में कप्तान विराट कोहली, दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन, स्पिनर युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम ने हिस्सा लिया था।

नए श्रम कानूनों में प्रभावी रूप से देश के ‘कफाला रोजगार प्रणाली’ को किया खत्म

कोहली ने बाद में कहा था, ”ईमानदारी से कहूं तो यह उम्मीद से कहीं बेहतर रहा। मैं थोड़ा डरा हुआ था। मैंने पांच महीनों से बल्ला नहीं पकड़ा था, लेकिन हां, जैसा मैने सोचा था, यह उससे बेहतर रहा।” आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक चलेगा। यह यूएई में तीन स्थानों दुबई, अबुधाबी और शारजाह में खेला जाएगा। आरसीबी ने अभी तक आईपीएल ट्र\फी नहीं जीती है। वह तीन बार उप विजेता रहा है।

Exit mobile version