Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब्बा-डब्बा-जब्बा डायलॉग फेम उपासना अपना जन्मदिन मना रहीं

छोटे पर्दे क्व मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में पिंकी बुआ का किरदार निभाने वाली और हर घर में गंगूबाई के नाम से जानी जाने वाली अभिनेत्री उपासना सिंह (Upasana Singh) आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। बता दे उनका जन्म होशियारपुर में हुआ था। कॉमेडी से सभी को गुदगुदाने को मजबूर कर देने वाली उपासना सिंह ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक्ट्रेस की थी। आज उनके जन्मदिन पर ही हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।

उपासना सिंह ने साल 1986 में फिल्म ‘बाबुल’ से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।  उपासना सिंह ने हिंदी के साथ पंजाबी, भोजपुरी और गुजराती भाषाओं में भी फिल्में की हैं। वह अबतक लगभग 75 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। बता दे फिल्मों के अपना खास जगह बनाने के बाद उपासना ने टीवी का रुख किया था और उन्हें सफलता हाथ लगी थी।

PM मोदी ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले तीरंदाजों को दी बधाई 

उपासना सिंह का फिल्म जुदाई का एक डायलॉग बहुत फेमस हुआ था। लोग आज भी उन्हें अब्बा-डब्बा-जब्बा डायलॉग से जानते हैं। जब भी उपासना सिंह की बात कि जाती है तो यह डायलॉग सबसे पहले लिया जाता है। उन्होंने एतराज, मुझसे शादी करोगी, बादल, हंगामा जैसी कई फिल्मों में काम किया था। इन फिल्मों में उनकी कॉमेडी को काफी पसंद किया गया था।

उपासना सिंह शुरू से ही बच्चों के फेवरेट शो सोनपरी में नेगेटिव किरदार निभाया था। वह शो में काली परी बन सभी को डराती नजर आती थीं। इस शो ने उन्हें घर-घर में अलग पहचान दिला दी थी। उन्होंने मायका, राजा की आएगी बारात, ढाबा जंक्शन, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी जैसे कई सीरियल में काम किया था। इन सभी सीरियल्स में उपासना की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था।

Exit mobile version