Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब्दुल लतीफ़ राशिद बने इराक के चौथे राष्ट्रपति

Abdul Latif Rashid

Abdul Latif Rashid

इराक (Iraq) में नए राष्ट्रपति के चयन को लेकर पिछले 1 साल से जारी गतिरोध आखिर गुरुवार को खत्म हो गया। कुर्दिश नेता अब्दुल लतीफ राशिद (Abdul Latif Rashid)  को इराक का नया राष्ट्रपति चुन लिया गया है।

ईरान इंटरनेशनल के मुताबिक 78 साल के कुर्दिश नेता अब्दुल लतीफ राशिद अब नई सरकार के गठन में भूमिका निभाएंगे। अब्दुल 4 साल से इराक के राष्ट्रपति पद पर नियुक्त बरहम सालिह की जगह लेंगे।

राशिद ने ब्रिटिश से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वे 2003 से 2010 तक इराक के जल संसाधन मंत्री रह चुके हैं। राशिद के पास सरकार बनाने के लिए सबसे बड़े संसदीय ब्लॉक से एक उम्मीदवार को आमंत्रित करने के लिए 15 दिन का समय है।

बता दें कि अगस्त में इराक के अंदर अराजकता की स्थिति देखने को मिली थी। यहां पावरफुल शिया मुस्लिम धर्मगुरु मुक्तदा अल-सदर ने राजनीति छोड़ने का ऐलान किया था, जिसके बाद हालात और बिगड़ गए थे।

बगदाद में धर्मगुरु के समर्थकों और ईरान समर्थित लोगों के बीच झड़पें हो गईं थीं। घटना में 20 की मौत हो गई थी। भीड़ ने राष्ट्रपति भवन और सरकारी इमारतों पर धावा बोल दिया था।

Exit mobile version