Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीसीसीआई के सिलेक्शन पैनल में शामिल हो सकते हैं अबे कुरुविला भी

abey kuruvilla

abey kuruvilla

मुंबई| भारत और मुंबई के पूर्व तेज गेंदबाज अबे कुरुविला नैशनल सिलेक्शन पैनल में खाली तीन पद में से एक को भरने की दौड़ में शामिल हैं। सरनदीप सिंह (उत्तर क्षेत्र), देवांग गांधी (पूर्व क्षेत्र) और जतिन परांजपे (पश्चिम क्षेत्र) का कार्यकाल पूरा होने के बाद सिलेक्शन पैनल में ये पद खाली हुए हैं। पता चला है कि 10 टेस्ट और 25 वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने वाले कुरुविला ने समय सीमा खत्म होने से दो दिन पहले 13 नवंबर को इस पद के लिए आवेदन किया।

PM Kisan सम्मान निधि की सातवीं किस्त आने से पहले समझें

कुरुविला ने टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मैट में 25-25 विकेट चटकाए हैं। कुरुविला इससे पहले 2008-12 तक जूनियर सिलेक्शन कमिटी का हिस्सा रह चुके हैं और जब भारत ने 2012 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता था तो वह कमिटी के अध्यक्ष थे।

इसी साल उन्हें मुंबई का मुख्य चयनकर्ता भी बनाया गया। नवी मुंबई के रहने वाले 53 साल के पूर्व तेज गेंदबाज को हालांकि भारत और मुंबई के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर से कड़ी टक्कर मिलेगी जिन्हें इस पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

Exit mobile version