Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Indian Idol 12 के विवाद पर अभिजीत सांवत ने तोडी अपनी चुप्पी आए सामने

Abhijeet Sawant breaks his silence on controversy surrounding Indian Idol 12

Abhijeet Sawant breaks his silence on controversy surrounding Indian Idol 12

छोटे पर्दे का सबसे लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) बीते दिनों से सुर्खियों में चल रहा है। शो का विवाद मानो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा हो। बता दे अमित कुमार कंट्रोवर्सी (Amit Kumar Controversy) के बाद गलत कारणों से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। ‘इंडियन आइडल 12’ ने किशोर कुमार को समर्पित एक विशेष एपिसोड का आयोजन किया जो महान गायक के 100 गीतों पर बेस्ड था। इस विशेष एपिसोड की शोभा बढ़ाने के लिए किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार को विशेष जज के रूप में बनाया गया। एपिसोड के बाद अमित कुमार ने कहा कि उन्हें प्रतियोगियों की प्रशंसा करने के लिए मजबूर किया गया, भले ही उन्हें उनका प्रदर्शन अच्छा न लगे।

करण के बाद अब उदय सिंह से भी अलग हुई कृतिका कामरा, बोलीं

अब 2005 में पहले इंडियन आइडल के विजेता गायक अभिजीत सावंत (Abhijeet Sawant) ने आगे आकर शो के फॉर्मेट (प्रारूप) में बदलाव और अमित कुमार विवाद के बारे में बात की है। अभिजीत सावंत ने कहा कि अमित कुमार तभी और वहीं शो में अपनी चिंता व्यक्त कर सकते थे और उन्हें शो के प्रसारित होने का इंतजार करने की जरूरत नहीं थी। अभिजीत ने ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ को बताया, ‘मुझे लगता है कि अगर अमित कुमार जी ने एक बार भी उल्लेख किया होता कि उन्हें कंटेंट पसंद नहीं है, सिंगिंग या शो को इससे बेहतर तरीके से किया जा सकता है, मुझे यकीन है कि क्रिएटिव टीम निश्चित रूप से उनकी बात सुनती। वह हमारे देश के इतने फेमस सिंगर हैं और वे उस स्थिति में हैं कि वे मेकर्स को बता सकते हैं कि वे क्या महसूस कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि एपिसोड प्रसारित होने के बाद बोलना सही है।’

 

Exit mobile version