Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रुबीना दिलैक से शादी पर अभिनव शुक्ला ने की खुलकर बात

rubina abhinav

अभिनव शुक्ला रुबीना दिलाइक

नई दिल्ली| टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में अभिनव शुक्ला से ‘कॉलर ऑफ द वीक’ ने रुबीना दिलैक को लेकर एक सावल किया, जिसपर अभिनव ने खुलकर बात की। कॉलर ने रुबीना संग अभिनव के रिलेशनशिप पर सवाल पूछा। उनका कहना था कि जब रुबीना ने शादी और डिवोर्स को लेकर शो में खुलासा किया, इसके बाद भी आपका कोई इसपर रिएक्शन देखने को नहीं मिला।

दिल जीत लेगा जाह्नवी कपूर का यह डांस वीडियो

अभिनव ने कहा, “हमारा आइडिया शो में साथ आने का था। यहां पर आकर हम एक यूनिट बन गए। और मैंने पहले भी कहा है कि मुझे रुबीना से फिर से प्यार हो गया है इस शो में आने के बाद। अब हम साथ में ही रहेंगे।”

कॉलर के फोन रखने के बाद सलमान खान ने भी अभिनव और रुबीना से मजाक किया। सलमान ने कहा, “चलो लाइफ का बहुत बड़ा निर्णय लिया आपने। हम सभी को चौंका दिया, हमको तो ऐसा लगा था।”

Exit mobile version