Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Abhishek Bachchan ने ड्रग्स को लेकर ट्रोल करने वालों को दिया ये जवाब

Abhishek Bachchan अभिषेक बच्चन

Abhishek Bachchan ने ड्रग्स को लेकर ट्रोल करने वालों को दिया ये जवाब

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग का मामला सामने आने के बाद कई सितारों के नामों का खुलासा हो चुका है। ऐसे में सोशल मीडिया पर आए दिन सेलेब्रिटीज पर निशाना साधा जा रहा है। जिसके चलते अब अभिनेता अभिषेक बच्चन का नाम भी उन हस्तियों में शामिल हो चुका है, जो इसे लेकर ट्रोलिंग का शिकार हो चुके हैं। अभिषेक बच्चन ने हाल ही में एक ट्वीट किया था, जिस पर एक यूजर ने कमेंट किया था कि, ‘हैश है क्या?’

जिस पर पलटवार करते हुए अभिषेक ने लिखा कि, ‘नहीं, सॉरी। आप ऐसा न करें, लेकिन मैं आपकी मदद के लिए तैयार हूं। मैं मुंबई पुलिस से आपका परिचय करा सकता हूं और मुझे यकीन है कि आपकी जरूरतों के बारे में जानने में उन्हें बेहद खुशी होगी और वे आपकी मदद जरूर करेंगे।’

एक अन्य यूजर ने उनसे पूछा कि साल 2008 में आई फिल्म ‘द्रोण’ की असफलता के बाद उन्हें अपनी अगली फिल्म में काम करने का मौका कैसे मिला? इस पर अभिषेक ने कहा, ‘मैंने कुछ नहीं किया। कुछ फिल्मों में से मुझे निकाल दिया गया और किसी फिल्म में कास्ट होना काफी मुश्किल हो गया, लेकिन हम उम्मीदों के सहारे जीते हैं और कोशिश करते रहते हैं और अपने लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में काम करते रहते हैं। आपको हर दिन उठकर खुद के लिए लड़ना होगा। जिंदगी में कुछ भी आसानी से नहीं मिलता है। जब तक जीवन है, संघर्ष है।’

ये भी पढ़ें :-  

इरफान पठान के मुताबित क्यों संघर्ष कर रहा है CSK: IPL 2020

कम से कम 500 कोविड डॉक्टरों ने अपनी जान गंवाई: IMA

Exit mobile version