Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वेब सीरीज ब्रीद: इनटू द शैडोज के लिए अभिषेक बच्चन ने की थी तैयारी

Abhishek Bachchan

वेब

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की वेब सीरीज ब्रीद: इनटू द शैडोज 10 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। इसमें अभिषेक ने डॉ. अविनाश सभरवाल का किरदार निभाया था, जो मल्टीपल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर से पीड़ित है। वह एक तरफ अपने लापता बच्चे की तलाश करता एक व्याकुल पिता भी है तो दूसरी तरफ वह एक बुरा व्यक्ति भी है। अविनाश के किरदार में उतरने के दौरान अभिषेक को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

शिविन नारंग :’कोविड से ज्यादा इस खबर का मुझ पर असर पड़ा’

अभिषेक ने बताया, ”जब हमने अवि (अविनाश ) को आकार देना शुरू किया तो कई चुनौतियां थीं। निर्देशक मयंक शर्मा और मैंने उसकी विशेषताओं और बारीकियों पर काम करने में हफ्तों खर्च किए। हम चाहते थे कि दर्शक महसूस करें कि शायद वे अवि की तरह किसी व्यक्ति को जान सकें। हमने उसे आपके आकर्षक हीरो के रूप में नहीं बनाया था। वेब सीरीज में सबसे बड़ी चुनौती उसे विश्वसनीय बनाना है।”

अभिषेक बच्चन ने कहा, ”एक वेब सीरीज आपको सामान्य कहानी और उसे कहने के तरीके से अलग जाकर कुछ करने की स्वतंत्रता देती है, लेकिन इसकी सबसे बड़ी चुनौती है उसे विश्वसनीय बनाना। शुक्र है कि वे दो अलग-अलग व्यक्तित्व थे, जिनसे निपटने में कोई संघर्ष नहीं करना पड़ा।”

Exit mobile version