अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन का रिश्ता चर्चा का विषय बना हुआ है। कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या, बच्चन परिवार से अलग रह रही हैं। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है। इस पर खुद अभिषेक बच्चन ने बात की। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें वो ऐश्वर्या राय से तलाक लेने के बारे में बात कर रहे थे। लेकिन अब अभिषेक बच्चन ने बताया कि वो वीडियो डीपफेक था और वो अभी भी शादीशुदा हैं।
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)के डीपफेक वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा रहा था कि उन्होंने और ऐश्वर्या राय ने तलाक लेने का फैसला किया है। इसके साथ ही इसमें उनकी बेटी आराध्या को लेकर भी बात की जा रही थी। लेकिन अब इस पर अभिषेक बच्चन का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की और बताया कि ये सब अफवाहें हैं और वो ऐश्वर्या के साथ अभी भी शादी के बंधन में बंधे हुए हैं।
“अभी भी शादीशुदा हूं”
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने हाल ही में बॉलीवुड UK मीडिया से बातचीत में कहा, “अभी भी शादीशुदा हूं। मेरे पास आप सभी से कहने के लिए कुछ नहीं है। दुख की बात है कि पूरी बात को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। ये ठीक है, हम सेलिब्रिटी हैं, हमें इसे एक्सेप्ट करना होगा।” वायरल हुआ वीडियो AI के जरिए बनाया गया था। इस बीच अभिषेक बच्चन पेरिस ओलंपिक 2024 में भी पहुंचे। वहां से भी उनका एक वीडियो सामने आया था, जब उन्होंने स्टेडियम में नीरज चोपड़ा को गले लगाया था। उनका ये वीडियो देखकर लोगों ने उनकी खूब तारीफ की थी।
अनंत अंबानी की शादी के बाद
अभिषेक (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय की तलाक की अफवाहें उड़नी तब शुरू हुई, जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में ऐश्वर्या, बच्चन फैमिली से अलग अपनी बेटी आराध्या के साथ एंट्री लेती नजर आई थीं। इसके बाद से ही कहा जाने लगा था कि कपल के बीच में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने दिया इस्तीफा, लेडी डॉक्टर के लिए कही ये बात
इसके बाद अभिषेक बच्चन ने एक तलाक वाली पोस्ट को लाइक किया, तो इन अफवाहों को और हवा मिल गई। लेकिन बाद में उनके लाइक करने की वजह सामने आ गई थी। हालांकि अभी तक ऐश्वर्या राय की ओर से इस पर कुछ नहीं कहा गया है।