नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन सोमवार को 9वां जन्मदिन मना रही हैं। इस साल आराध्या की बर्थडे पार्टी ग्रैंड नहीं होगी। कोरोनावायरस इसकी वजह बना है। माता-पिता ने आराध्या की पार्टी को प्राइवेट रखने का फैसला लिया है। करीबी दोस्त और परिवार के लोग इस पार्टी में शामिल होंगे।
कश्मीर: शॉपिंग कम रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐश्वर्या और अभिषेक ने तय किया है कि वह आराध्या के जन्मदिन पर केवल केक कटिंग रखेंगे और छोटी-सी पार्टी। इसमें करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल होंगे। आराध्या की पार्टी बिलकुल भी ग्रैंड नहीं होने वाली है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए ऐश्वर्या और अभिषेक ने यह फैसला लिया है।
बता दें कि हर साल आराध्या की बर्थडे पार्टी धूमधाम से होती थी। इसमें सभी स्टार किड्स शामिल होते थे। सोशल मीडिया पर भी इससे जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो आती थीं। इस बार ऐसा नहीं हो सकेगा, लेकिन कपल फिर भी आराध्या का बर्थडे खास मनाने की कोशिश करेगा।
दादा अमिताभ ने आराध्या के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर की है। साथ ही उनकी नौ फोटोज का कोलाज बनाया है। हर साल की आराध्या की एक फोटो उन्होंने उस कोलाज में लगाई है।