Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPSC 2019 में 24वीं रैंक पर आए अभिषेक जैन ने दिया ये मंत्र

संघ लोक सेवा आयोग

संघ लोक सेवा आयोग

नई दिल्ली| मजबूत इरादा, कड़ी मेहनत और परिवार के सहयोग को अपनी प्रेरणा मानने वाले रोहिणी निवासी 24 वर्षीय अभिषेक जैन ने संघ लोक सेवा आयोग के परीक्षा परिणाम में ऑल इंडिया 24वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बैठने वाले छात्र प्राय: असफलता पाने पर निराश हो जाते हैं, लेकिन यदि आपने ठान लिया है कि आपको इस क्षेत्र में आना ही है तो आपको पीछे नहीं हटना चाहिए।

आईआईएम इंदौर ने iimcat.ac.in पर शुरू किया आज से रजिस्ट्रेशन

अभिषेक इससे पहले 111वीं रैंक पा चुके हैं और फिलहाल घर से ऑनलाइन ट्रेनिंग कर रहे हैं। अभिषेक बताते हैं कि मैं एक मध्यम वर्गीय परिवार से हूं। मेरे पिता संजय जैन एक बिजनेसमैन हैं और मां वैशाली जैन गृहिणी हैं। एक छोटा भाई है। मुझे बैडमिंटन खेलना व संगीत सुनना पसंद है।

रिचा ने हिंदी में यूपीएससी परीक्षा देकर हासिल की 274वीं रैंक

सिविल सेवा में आने के पीछे मेरे दादा और मामा का योगदान है। दादा सरकारी नौकरी में थे, वह हमें इसके लिए प्रेरित करते थे। हंसराज कॉलेज से बीकाम ऑनर्स से स्नातक उत्तीर्ण अभिषेक बताते हैं कि माता-पिता ने कभी कोई बंदिश नहीं लगाई। उन्होंने मुझे पढ़ने से लेकर अपने निर्णय खुद लेने के लिए प्रेरित किया। मैं इस सफलता का श्रेय परिवार के लोगों को देना चाहता हूं।

Exit mobile version