Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अभिषेक का दसवीं लुक हुआ आउट, दबंग नेता के रूप में आएंगे नजर

Abhishek Bachchan

Abhishek Bachchan

एक्टर अभिषेक बच्चन पिछले दस दिनों से अपनी अपकमिगं फिल्म दसवीं की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. जिस फिल्म में एक्ट्रेस यामी गौतम को एक पुलिस ऑफिसर का रोल दिया गया है, उसी फिल्म में अभिषेक भी एक दबंग नेता के रूप में दिखाई देने वाले हैं. ‘पढ़ाई में फेल लेकिन सियासत के शेर’ वाले कॉन्सेप्ट पर बनाई गई इस फिल्म में लंबे समय से अभिषेक के रोल को लेकर चर्चा है.

अब उस चर्चा के बीच अभिषेक का दसवीं से एक और लुक सामने आ गया है. खुद एक्टर ने ही सोशल मीडिया पर फिल्म शूटिंग से एक सीन शेयर किया है जहां पर कई सारे लोग उन्हें उठाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं एक्टर बड़ी ही शान से एक कुर्सी पर विराजमान हैं. वायरल लुक में अभिषेक ने बदन पर नेहरू जैकेट पहन रखी है और आंखों पर काला चश्मा भी लगा लिया है. इस लुक को शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा है- दसवीं का दसवा दिन. सोशल मीडिया पर एक्टर का ये अंदाज ट्रेंड कर गया है और फैन्स को पूरी उम्मीद है कि लंबे समय बाद एक्टर फिर अपने फैन्स को हैरान करने वाले हैं.

राकेश रोशन ने ली कोविडशील्ड की पहली डोज, शेयर की तस्वीर

वैसे इस फिल्म में यामी गौतम के रोल को लेकर भी काफी बज है. एक्ट्रेस को पुलिस ऑफिसर के रोल में देखना ना सिर्फ एक नया एक्सपीरियंस होने वाला है, बल्कि खुद एक्ट्रेस के लिए भी अलग ही चैलेंज साबित होगा. इससे पहले उरी फिल्म में एक्ट्रेस ने जरूर एक रॉ एजेंट का रोल प्ले किया था, लेकिन दसवीं में उनका किरदार काफी जुदा और अलग होने जा रहा है. फिल्म में अभिषेक-यामी के अलावा निम्रत कौर का किरदार भी सुर्खियां बटोरने में सफल रहा है. लंबे समय बाद इस फिल्म के जरिए अपना कमबैक करने जा रहीं निम्रत को भी एक नेता का ही रोल दिया गया है. वे फिल्म में बिमला देवी का रोल प्ले करती दिखेंगी. उनका फर्स्ट लुक भी सोशल मीडिया पर वायरल है.

सतीश शाह ने लिया कोरोना वैक्सीन का पहली डोज़, कहा- VIP एंट्रेस न लेने पर पड़ी डांट

दसवीं के निर्देशन की बात करें तो ये कमान इस बार तुषार जलोटा ने अपने कंधों पर ली है जो इस फील्ड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि तुषार इस फिल्म के जरिए कोई बड़ा समाजिक संदेश देने की कोशिश करेंगे. अब वो संदेश क्या होने वाला है और उसका कितना प्रभाव देखने को मिलता है, ये सब तो फिल्म देख ही पता चलेगा.

Exit mobile version