नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच सीमा विवाद से उपजे तनाव को लेकर भारत में चीनी दूतावास की प्रवक्ता जी रोंग ने कहा कि चीन इस मामले में शांतिपूर्ण तरीके से हल ढूंढने का पक्षधर रहा है। रोंग ने गुरुवार को अमेरिकी राजनयिक डेविड स्टिलवेल के बयान पर आपत्ति जताई। साथ ही इस मामले से दूर रहने को कहा है।
ऑनलाइन गेम्स पर लगा प्रतिबंध, पकड़े जाने पर होगी जेल
रोंग ने कहा कि हम चीन से संबंधित अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारी की झूठी टिप्पणी का विरोध करते हैं। हम अमेरिका से आग्रह करते हैं कि वह तथ्यों का सम्मान करे। अफवाहें फैलाना बंद करे। चीन और भारत में अपने संबंधों को नियंत्रित करने की पूरी क्षमता है। हमें दूसरों की मध्यस्थता या दखल स्वीकार नहीं है।
We firmly oppose China-related false remarks from US senior official,urge US to respect facts,stop smearing&spreading rumors.China&India have ability&wisdom to handle relations properly.We don't accept others meddling or making instigation:Spokesperson of Chinese Embassy in India pic.twitter.com/ifskyv6Jjb
— ANI (@ANI) September 3, 2020
डरा ड्रैगन बना भविष्यवक्ता, बोला- पीएम मोदी 2024 में नहीं मार पाएंगे जीत की हैट्रिक
बता दें कि अमेरिकी राजनयिक अमेरिका डेविड स्टिलवेल ने बुधवार को कहा था कि वुहान में कोविड-19 के सामने आने के बाद भारत उन देशों में शामिल है। जहां से चीन लाभ लेने में जुटा हुआ है। उन्होंने कहा था कि पूरी दुनिया महामारी से लड़ रही है, लेकिन चीन अपनी नापाक साजिश को अंजाम देने में लगा हुआ है।
अब चीनियों के वीजा पर भी भारत ने कसा शिकंजा, सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
रोंग ने आगे कहा कि भारत चीन सीमा विवाद को लेकर चीन ने हमेशा से शांतिपूर्ण और मैत्रीपूर्ण परामर्श के जरिए निष्पक्ष, तार्किक और पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान खोजने की वकालत की है। रोंग ने कहा कि विवाद का शांतिपूर्ण हल ढूंढने के लिए बीते कुछ समय से दोनों पक्ष एक दूसरे के संपर्क में हैं और विभिन्न स्तर पर वार्ताएं कर रहे हैं।