Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक ही IEMI नंबर पर चल रहे तकरीबन 13357 मोबाइल फोन होंगे बंद

 

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक आईईएमआई (IEMI) नंबर पर हज़ारों मोबाइल चलने के खुलासे के बाद अब कार्रवाई शुरु हो गई है। मेरठ के एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि संबंधित मोबाइल कंपनियों को नोटिस जारी किया गया था।

नोटिस के जवाब में संबंधित कंपनी ने कहा है कि एक आईईएमआई नंबर पर चल रहे तकरीबन 13357 मोबाइल फोन बंद कर दिए जाएंगे। इन मोबाइल फोन को नेटवर्क देना बंद कर दिया जाएगा। उधर इस मामले को लेकर अभी भी साइबर टीम छानबीन में जुटी हुई है। बहुत जल्द कई और राज भी खुल सकते हैं।

लखनऊ का ये वाटर पार्क कोविड केयर सेंटर में हुआ तब्दील

मेरठ के एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि एक ही आईईएमआई नंबर पर चल रहे हजारों मोबाइल चलने के मामले में एफआईआर पंजीकृत है। साइबर टीम इसकी जांच कर रही है। सारे तथ्यों को देखते हुए संबंधित कंपनियों को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कंपनी से आठ बिन्दुओं पर जवाब मांगा गया है। इस नोटिस का जवाब आ गया है। कंपनी ने चार पेज का ईमेल के माध्यम से जवाब पुलिस को भेजा है। एसएसपी के मुताबिक कंपनी की तरफ से इस घोर लापरवाही को लेकर अपने तर्क दिए हैं लेकिन मेरठ पुलिस इस जवाब से संतुष्ट नहीं हुई है।

एसएसपी का कहना है कि विवेचना चल रही है और मोबाइल कंपनी से पूछा गया है कि किन नियमों के तहत ये किया गया है और जो भी सरकार के प्रावधान है। आईईएमआई को लेकर उसका कितना अनुपालन किया गया है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द सारा खुलासा कर दिया जाएगा। एसएसपी अजय साहनी ने कहा कि कि कंपनी की तरफ से कहा गया है कि ये सारे नंबर जल्द ही बंद किए जाएंगे।

देशभर में 13357 मोबाइल फोन एक ही आईईएमआई नंबर पर चल रहे हैं

गौरतलब है कि देशभर में 13357 मोबाइल फोन एक ही आईईएमआई नंबर पर चल रहे हैं। माना जा रहा है कि 24 घंटे में इन मोबाइलों के एक सिम पर नेटवर्क मिलना बंद हो जाएगा।

Exit mobile version