कानपुर। साढ़ थाना पुलिस ने गोवंश (cow slaughter) क्रूरता मामले में वांछित एक अभियुक्त को दबोचा (arrested) है। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ समाज विरोधी क्रिया कलाप व गोवंश हत्या का मामले में फरार चल रहा था। मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्त को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
जनपद के आउटर थाना साढ़ पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में गोवंश हत्या कर प्रतिबंधित गोमांस को बेचने के कार्य में लिप्त युवक गुजर रहा है।
इस सूचना पर एसओ राजकुमार सिंह ने घेराबंदी कर बिरहर चौराहे के पास से संदिग्ध युवक को दबोच लिया। पकड़ा गया अभियुक्त कलीम पुत्र रहमत, निवासी पतारी थाना साढ़ है।
एसओ ने बताया कि मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।