Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रेप केस में BSP सांसद अतुल राय को क्लीन चिट देने वाले फरार CO बघेल गिरफ्तार

दुष्कर्म के आरोप में इस वक्त जेल में बंद बसपा सांसद अतुल राय के मददगार निलंबित पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अमरेश सिंह बघेल को बुधवार की देर रात हैदरगढ़ के बारा टोल प्लाजा के पास से वारणसी पुलिस ने हिरासत में लिया है।

बसपा सांसद अतुल राय के खिलाफ एक युवती ने दुष्कर्म का मुकदमा वाराणसी के लंका थाने में दर्ज कराया था। इसी मामले में अतुल राय प्रयागराज की जेल में बंद है। वहीं, पीड़ित ने गवाह के साथ बीते 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के सामने आग लगा ली थी।

उन्हें इलाज के लिये दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती करवाया, नौ दिन बाद दोनों मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि सीओ अमरेश सिंह इस मामले के जांच अधिकारी थे और अतुल राय को क्लीनचिट दे दी थी। पीड़िता की मौत के बाद हाईकोर्ट ने सरकार को मामले की जांच कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद सीओ को निलंबित कर दिया। तब से वह फरार चल रहे थे।

आनंद गिरि से 7 घंटे तक हुई पूछताछ, आश्रम में लगे CCTV फुटेज खंगालेगी CBI

हैदरगढ़ पुलिस क्षेत्राधिकारी नवीन सिंह ने बताया कि उन्हें ये जानकारी मिली है कि अमरेश बघेल को वाराणसी पुलिस हिरासत में लेकर अपने साथ ले गयी है।

Exit mobile version