Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस अभिरक्षा से फरार गैंगरेप का आरोपित गिरफ्तार

Arrested

Arrested

प्रतापगढ़। पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए सामुहिक दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। थाना फतनपुर में पंजीकृत सामुहिक दुष्कर्म के अभियोग से संबंधित एक आरोपित कचहरी परिसर से पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था।

लापरवाही बरतने पर फतनपुर थानाध्यक्ष अनिल पांडेय को निलंबित कर फतनपुर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया था। वहीं, आरोपित के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर पुलिस दबिश देकर तलाश कर रही थी। कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने एक सूचना के बाद कटरा एटीएल ग्राउंड से आरोपित जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार (Arrested)  कर लिया।

पिछले साल नवम्बर माह में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में जितेन्द्र समेत चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हआ था। आरोपित जितेंद्र फरार चल रहा था।

फतनपुर एसओ ने शनिवार को अपने थाने इलाके से उसे गिरफ्तार कर न्यायलय पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। तभी मौका पाकर आरोपित पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था, जिसे गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version