मथुरा। थाना जैंत क्षेत्रांतर्गत कस्बा चौमुंहा में हुई 17 वर्षीय किशोरी की हत्या का खुलासा पुलिस ने रविवार को कर दिया है। पुलिस एवं सर्विलांस टीम ने चौबीस घंटे भीतर किशोरी के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।
रविवार दोपहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने प्रेसवार्ता में बताया कि प्रेम संबंधों में हुए विवाद के चलते आरोपित विपिन ने किशोरी का गला दबाकर एवं ईंट से प्रहार कर हत्या की थी।
आरोपित मूलरुप से हाथरस का रहने वाला है। उसका चौमुहां गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शुक्रवार की शाम को जब वह पड़ोस हुई भागवत कथा में प्रसाद लेने जा रही थी। उसी दौरान विपिन उसे रोका, जिसका लड़की ने विरोध किया।
इस पर विपिन ने प्रेमिका को खाली प्लाट में खींच ले गया और फिर सिर में ईंट मार दी और उसके बाद शाल से गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद वहां से वह फरार हो गया। खाली प्लॉट में मिले किशोरी शव और हत्या को लेकर पुलिस ने जांच शुरु कर दी।
जैंत पुलिस के अलावा, एसओजी, स्वाट व सर्विलांस पुलिस की टीम ने रविवार घटनास्थल के आसपास एक्टिव मोबाइल की जांच की तो टीम को विपिन का मोबाइल एक्टिवेट मिला और उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की। आरोपित ने अपना जुर्म स्वीकर कर बताया कि पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था, इसी के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया।