Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पच्चीस हजार के फरार ईनामी जावेद का मकान हुआ कुर्क

House Attached

House Attached

प्रयागराज। नैनी थाने की पुलिस ने बुधवार को 25 हजार के ईनामी हिस्ट्रीशीटर जावेद उर्फ गजिया का मकान कुर्क (House Attached) कर लिया।

जावेद पर रंगदारी और धमकी के मामले में नैनी थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं और वह फरार चल रहा था। जिस पर कोर्ट के आदेश से नैनी पुलिस ने आज उसके घर की कुर्की की कार्रवाई किया है। बताया जाता है कि वह कई महीनों से फरार चल रहा है और नैनी थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। जावेद की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम.भी है।

थाना नैनी पुलिस द्वारा शासन स्तर से चिन्हित माफिया व 25000 रूपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्त मो0 जावेद उर्फ पप्पू पुत्र हिफाजत अली उर्फ फतेह मोहम्मद निवासी गंजिया थाना नैनी प्रयागराज के विरूद्ध कुर्की (House Attached) की कार्यवाही की गयी।

पुलिस आयुक्त जनपद प्रयागराज के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त यमुनानगर व सहायक पुलिस आयुक्त करछना के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक नैनी बृजेश सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 उपेन्द्र तिवारी चौकी प्रभारी गंगोत्रीनगर थाना नैनी प्रयागराज मय पुलिस टीम द्वारा न्यायालय के आदेश के क्रम में अभियुक्त के रिहायशी मकान व चल सम्पत्ति की समक्ष गवाहान अन्तर्गत धारा 83 सीआरपीसी में कुर्की की कार्यवाही की गयी।

Exit mobile version