Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीजेपी करवा करी है हिंदुओं का पलायन, मुर्शिदाबाद हिंसा पर अबू आजमी ने लगाया गंभीरआरोप

Abu Azmi blames BJP for Murshidabad violence

Abu Azmi blames BJP for Murshidabad violence

मुंबई। पश्चिम बंगाला के मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद कथित रूप से हिंदू समुदाय पलायन करके मालदा जा रहे थे, और कई चले भी गए थे। इसके बाद पता चला कि 24 घंटे में ही वे वापस आने लगे और उन्हें पुलिस कवर में वापस लौटे। अब समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी (Abu Azmi) का कहना है कि ये पलायन बीजेपी करवा रही थी। उनका कहना है कि बीजेपी ऐसा माहौल खराब करने के लिए कर रही है।

सपा विधायक अबू आजमी (Abu Azmi) ने कहा, ” मुर्शिदाबाद में हिन्दू पलायन नहीं कर रहे हैं। माहौल खराब करने के लिए हिन्दूओं को बीजेपी पलायन करवा रही है। वहां बीजेपी राष्ट्रपति शासन लगाना चाहती है, इसलिए माहौल खराब करवा रही है।” उनका कहना है कि प्रदर्शन हिंसात्म नहीं होने चाहिए और विरोध-प्रदर्शन कानून के दायरे में होनी चाहिए।

बीजेपी जानबूझकर करवा रही पलायन

अबू आजमी (Abu Azmi) ने कहा कि मुर्शिदाबाद से हिंदू बिल्कुल भी पलायन नहीं कर रहे हैं, ये जानबूझकर करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनरल डायर के जमाने से ऐसा होता रहा है कि जहां भी विरोध प्रदर्शन होते हैं वहां हिंसा हो जाए और माहौल खराब हो जाए और उसी हिंसा के बहाने ये पूरा बल इस्तेमाल करें और बड़ी हिंसा दिखाकर प्रदर्शन के लिए सभी का हौंसला तोड़ दें। आज लोगों का घर गिरा दिया जाता है।

रॉबर्ट वाड्रा को ED ने भेजा समन, इस घोटाले में किया तलब

मुर्शिदाबाद में नए वक्फ कानून के खिलाफ शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन हुआ था, लेकिन इस दौरान हिंसा हो गई थी। जिले के आसपास कई अन्य इलाकों में भी प्रदर्शन हुए थे, जहां हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें कमोबेश 3 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद हिंदू समुदाय के लोगों को कथित रूप से पलायन करते देखा गया था, लेकिन बाद में स्थानीय पुलिस का बयान आया कि उन्हें पुलिस कवर में वापस लाया जा रहा है, और माहौल में भी सुधार हो रहा है।

Exit mobile version