Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारतीय खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार, नस्ल भेदी टिप्पणी का मामला

मेलबर्न। भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन सिडनी में चल रहे मैच में एक बहुत ही गंभीर विवाद की खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि आज जब तीसरे दिन का खेल खत्म हुआ, और उसके कुछ देर के बाद ही जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ सिडनी में दुर्व्यवहार किया जा गया है। भारतीय टीम प्रबंधन ने दोनो खिलाड़ियों के ऊपर हुई नस्ल भेदी टिप्पणी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

कोवैक्सीन के आपातकालीन प्रयोग पूरे नतीजे आने तक रोके सरकार: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री

तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन समेत टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ी दो अंपायरों पॉल रिफेल और पॉल विल्सन से मिले और उन्हें बताया कि उनके दो खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। मामले को गंभीरता से लिया गया। खिलाड़ियों, दोनों अंपायरों और सुरक्षा अधिकारियों खिलाड़ियों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। इसके बाद भारतीय टीम ड्रेसिंग रूम में चली गई। फिलहाल मामला आईसीसी के पास पहुंच गया है।

Exit mobile version