Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एबीवीपी चरित्र निर्माण की प्रयोगशाला, राष्ट्र निर्माण की भावना ही संकल्प है : प्रियंका सिंह

priyanka singh

priyanka singh

आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर उत्तर प्रदेश के झांसी पहुंची भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश महामंत्री और कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की प्रभारी प्रियंका सिंह रावत ने पार्टी के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं से बुधवार को मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया।

यहां एबीवीपी के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ परिचय प्राप्त करने के बाद श्रीमती रावत ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता राष्ट्र के लिए समर्पित कार्यकर्ता है।

राष्ट्र निर्माण की भावना ही उसका संकल्प है, विद्यार्थी परिषद चरित्र निर्माण की प्रयोगशाला है। विद्यार्थी परिषद से निकला प्रत्येक छात्र भविष्य में संस्कारवान नागरिक के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन करता है। आपका प्रत्येक किया हुआ कार्य समग्र रूप से एकत्रित हो समाज में सकारात्मक संदेश देने का कार्य करता है।

दुष्कर्म के आरोपी की जमानत मंजूर, कोर्ट ने दिये  रिहाई का निर्देश

इसके पूर्व एबीवीपी झांसी के विभाग संगठन मंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजय यादव ने उनका स्वागत किया और कहा कि उनके उद्बोधन से निश्चित ही कार्यकर्ताओं को लाभ होगा।

इस अवसर पर प्रान्त उपाध्यक्ष अंजू गुप्ता, विभाग सह संयोजक मनेन्द्र गौर, ललितपुर संगठन मंत्री सुमित प्रताप, जिला संयोजक अर्चित सोनी, विश्वविद्यालय इकाई से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं अध्यक्ष बुंदेलखंड विश्वविद्यालय समरेंद्र प्रताप सिंह, मंत्री बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रतीक दिवेदी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष मिश्रा जी, हिमांशु राय ,अमृत राज सिंह पटेल, आजेंद्र नायक, अंकित श्रीवास्तव, उत्कर्ष प्रताप सिंह, विजय राणा, सुभाष पटेल आदि उपस्तिथ रहे।

Exit mobile version