नई दिल्ली| जेएनयू में मेस और छात्रावास की फीस वसूलने के विरोध में एबीवीपी ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन की अवधि की मेस और छात्रावास की फीस न वसूलने की मांग की।
नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन में निकली 86 पदों पर ट्रेनी इंजीनियरों की भर्ती
जेएनयू में मानसून सेमेस्टर के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रशासन ने छात्रों को मेस का बिल और छात्रावास की फीस जमा करने को कहा है। इसे लेकर एवीबीपी जेएनयू इकाई का कहना है कि जो छात्र बंदी के समय कैंपस में नहीं थे, उन्होंने मेस की सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं किया था। उनके मेस बिल में भी अतिरिक्त शुल्क जोड़ दिया गया है।
एसएससी ने एग्जीक्यूटिव के 5846 पदों पर भर्ती को लेकर जारी किया 2 अहम नोटिस
जेएनयू अध्यक्ष शिवम चौरसिया ने कहा कि बहुत सारे छात्र बंदी की वजह से आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं। ऐसे में गलत प्रशासनिक निर्णयों के जरिए छात्रों की समस्याओं को बढ़ाना उचित नहीं है। वहीं, इकाई मंत्री गोविन्द दांगी ने बताया कि डीन ऑफ स्टूडेंट्स से मिलकर हमने छात्रों की फेलोशिप का मुद्दा भी उठाया है।