बिहार के समस्तीपुर जिले में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् (एबीवीपी) के नगर मंत्री और छात्र नेता राहुल कुमार की हुई हत्या के विरोध में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को ताजपुर कोल्ड स्टोरेज चौक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर आगजनी की और मुख्य सड़क को जाम कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि अपराधियों ने सोमवार को दिन-दहाड़े जिले के ताजपुर थाना के आहर गांव के समीप (एबीवीपी) के नगर मंत्री राहुल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
हत्या के विरोध में एबीवीपी के कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों ने ताजपुर कोल्ड स्टोरेज चौक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर आगजनी की और मुख्य सड़क को जाम कर दिया। जाम के कारण बरौनी-मुजफ्फरपुर एवं ताजपुर-पटना मुख्य मार्ग पर घंटों यातायात बाधित रहा।
कोरोना आपदा से निपटने हेतु सभी जरूरी कदम उठा रही है मोदी सरकार : अनुराग
सूत्रों ने बताया कि विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान समस्तीपुर जिले मे बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । उग्र लोग छात्र नेता हत्याकांड मे शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी और ताजपुर थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग कर रहे थे। बाद मे प्रशासनिक पदाधिकारियों के आश्वासन पर सड़क जाम समाप्त किया गया।