Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोचिंग पढ़ाते-पढ़ाते नेता बन गए अवध ओझा, आप पार्टी में हुए शामिल

Avadh Ojha

Avadh Ojha

नई दिल्ली। शिक्षाविद और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा (Avadh Ojha) आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। वह पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में AAP में शामिल हुए।

ओझा इससे पहले केजरीवाल और पार्टी नेता सिसोदिया के साथ ही आम आदमी पार्टी के दफ्तर पहुंचे थे। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह आधिकारिक तौर से पार्टी से जुड़े।

अवध ओझा को पार्टी में शामिल करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की शिक्षा क्रांति से प्रभावित होकर शिक्षा क्षेत्र के दिग्गज अवध ओझा जी आज आम आदमी पार्टी परिवार का हिस्सा बन रहे हैं। हमारे प्रयासों को और आगे बढ़ाने के लिए AAP परिवार में उनका स्वागत है।

एप के माध्यम से ई रिक्शा और ई ऑटो भी बुक कर सकेंगे महाकुम्भ आने वाले श्रद्धालु

अवध ओझा (Avadh Ojha) ने पार्टी में शामिल होते हुए कहा कि मेरा पार्टी से जुड़ने का मुख्य एजेंडा शिक्षा क्षेत्र का विकास है। अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने मुझे राजनीति में आकर एजुकेशन सेक्टर के लिए काम करने का मौका दिया है। मैं कहना चाहता हूं कि ये मेरे राजनीतिक करियर की शुरुआत है। मेरा मुख्य फोकस शिक्षा क्षेत्र के विकास पर होगा।

उत्तर प्रदेश के गोंडा से ताल्लुक रखने वाले अवध ओझा UPSC टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। वह यूपीएससी एस्पिरेंट्स के बीच ओझा सर के नाम से लोकप्रिय हैं। उनका पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है। उनकी शुरुआती शिक्षा गोंडा में ही हुई। उन्होंने अपना ग्रेजुएशन गोंडा के फातिमा इंटर कॉलेज से किया।

Exit mobile version