राजस्थान। राजस्थान में फोन टैपिंग का मामला लगतार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत का नाम भी आ रहा है। इस बीच मामले की जांच कर रही एसओजी ने शेखावत को वॉइस सैंपल देने के लिए सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस भेजा हैं। इस बीच खबर है कि राजस्थान एसीबी ने भी गजेंद्र शेखावत को वॉइस सैंपल के लिए नोटिस भेजा है।
कोरोना वैक्सीन ट्रायल के लिए 1800 इच्छुक लोग हुये तैयार
बता दें कि पिछले सप्ताह कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया था। कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने खुलासा करते हुए दोऑडियो का जिक्र किया था। जिसमें कथित तौर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और बागी कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा के बीच पैसों की लेनदेन को लेकर बात हो रही है।
कोरोना को जुगाड़ से नहीं, उचित व्यवस्था से नियंत्रित किया जा सकता है : मायावती
इस बीच राजस्थान में गहलोत सरकार गिराने के आरोप पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि ऑडियो क्लिप में मेरी आवाज नहीं है। मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं।