Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आय से अधिक संपत्ति मामले में ACB की बड़ी कार्रवाई, नौ अधिकारियों के 28 ठिकानों पर छापेमारी

Anti corruption bureau

आय से अधिक संपत्ति मामले में ACB की बड़ी कार्रवाई

कर्नाटक में आय से अधिक संपत्ति के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई चल रही है। ब्यूरो के 52 अफसर और 172 स्टाफ आज 9 अधिकारियों के 28 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रहे हैं। यह छापेमारी 11 जिलों में जारी है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की मदद ली जा रही है।

एसीबी की छापेमारी जिन अधिकारियों पर की जा रही है, उसमें- कृष्णगौड़ा, .हन्मांथा शिवप्पा चिक्कन्ननवारा, सुब्रमण्य के वद्दार, केएम मुनिगोपाल राजू, चन्नवीरप्पा, राजू पट्टर, विक्टर सिमॉन, के ​​सुब्रमण्यम और के एम प्रथम शामिल हैं। यह सभी अफसर अलग-अलग विभागों में तैनात हैं और इनके खिलाफ एसीबी में शिकायत थी।

पीएम मोदी ने कोलकाता अग्निकांड पर दुख व्यक्त किया, आश्रितों को दो-दो लाख देने की घोषणा

कर्नाटक के मैसूर में CESCom के अधीक्षण अभियंता केएम मुनिगोपाल राजू के घर पर एसीबी की छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकदी, आभूषण, महंगी घड़ियां और सोने के बर्तन बरामद हुए हैं।

Exit mobile version