Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मानें रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स की ये सलाह, बनाए अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल!

अपनी शादीशुदा जिंदगी को तो हर कोई खुशहाल बनाना चाहता है. लेकिन ये काम इतना भी आसान नही होता. रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स की मानें तो हर रिश्ते को खुशहाल बनाने के उसे सजों के रखने के साथ साथ बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ता है. आज हम बताते हैं कि रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स के अनुसार किन बातों का ख्‍याल रख कर आप अपनी शादी को खुशहाल बनाये रख सकते हैं.

हमेशा बात करते रहें-

किसी भी समस्या को दूर करने की पहल बातचीत से हो होती है. अगर आप अपने पार्टनर से मुद्दे पर खुलकर बात नहीं करेंगे तो समस्या का हल कभी नहीं निकलेगा. बातों के जरिए ही आप पार्टनर की भावनाओं को समझ सकते हैं और अपनी भावनाएं समझा सकते हैं. रिश्ते में दिक्कत तभी आती है जब कपल्स आपस में बात करना बंद कर देते हैं.

मुद्दे को बड़ा ना बनाएं-

कपल्स का आपस में लड़ना-झगड़ना आम है. स्वस्थ रिश्ते के लिए ये जरूरी भी है लेकिन एक ही मुद्दे पर बार-बार लड़ने से बात बड़ी हो जाती है और फिर रिश्तों में दूरियां आने लगती हैं. किसी चीज को लेकर आप दोनों का नजरिया अलग-अलग हो सकता है. पार्टनर के विचारों को अनदेखा करने की बजाय उसे समझने की कोशिश करें.

मिलजुल कर करें घर के काम-

कपड़े धोना, बर्तन या अलमारियां साफ करने जैसे कामों में अपने पार्टनर का हाथ बटाएं. जब आप दोनों घर पर हों तो अपने-अपने काम बांट लें. इससे किसी एक पर काम का ज्यादा भार भी नहीं पड़ेगा और आप दोनों एक-दूसरे के और करीब आएंगे.

एक-दूसरे की तारीफ करें- 

हर कोई उम्मीद करता है कि उसका पार्टनर उसकी तारीफ करे. एक-दूसरे की तारीफ करने से आप दोनों हमेशा पॉजिटिव रहेंगे. इसकी वजह से छोटी-छोटी दिक्कतें नजरअंदाज करने की भी आदत बनती है.

एक-दूसरे को प्राथमिकता दें-

पार्टनर से सिर्फ खुद के लिए उम्मीदें ना रखें बल्कि उन्हें भी उतनी ही प्राथमिकता दें जितनी आप खुद को देते हैं. जरूरी नहीं कि आप एक ही तरह के विचार रखें लेकिन अलग-अलग विचारों का सम्मान करना भी जरूरी है.

Exit mobile version