Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बालासोर से घायल यात्रियों को ले जा रही बस का हुआ एक्सीडेंट, वैन से ही टक्कर

Accident of bus carrying injured passengers from Balasore

Accident of bus carrying injured passengers from Balasore

भुवनेश्वर। बालासोर हादसे (Balasore Accident) के बाद सुबह से कई नेता घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। आज शाम प्रधानमंत्री मोदी ने खुद घटनास्थल पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया। इसके बाद पीएम ने घायल लोगों से अस्पताल जाकर मुलाकात की। बता दें कि घटनास्थल से कई घायलों को अब भी अस्पताल पहुंचाने का काम किया जा रहा है।

ऐसे में बालासोर (Balasore) से घायल यात्रियों को ले जा रही एक बस पश्चिम मेदिनीपुर में दुर्घटना का शिकार हुई। घायल यात्री बालासोर से कई जिलों में पहुंच रहे थे, तभी पश्चिम मेदिनीपुर में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस बस हादसे की वजह से नेशनल हाईवे पर जाम लग गया।

पिकअप वैन और बस में टक्कर

मेदिनीपुर के सामने नेशनल हाइवे 60 पर यह बस हादसा हो गया। बता दें कि पिकअप वैन और बस की आमने-सामने की टक्कर में कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं। घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी जाम लग गया। पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर अलग-अलग जगहों पर भेजना शुरू कर दिया है।

Odisha Train Accident: सेलेब्स का छलका दर्द, चिरंजिवी ने की ब्लड डोनेशन के लिए अपील

रेल हादसे (Train Accident) में 288 लोगों की गई जान

आपको बता दें कि बालासोर (Balasore) में हुए रेल हादसे में 288 लोगों की जान चली गई है और 900 से ज्यादा घायलों का इलाज जारी है। इस हादसे में कुल 1091 लोग हताहत हुए हैं।

Exit mobile version