Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा : डिवाइडर से टकरा कर बस में लगी आग, 1 की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा : डिवाइडर से टकरा कर बस में लगी आग

फ़िरोज़ाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के नसीरपुर क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रविवार सुबह एक डबल डेकर बस में आग लगने से कम से कम एक यात्री की मृत्यु हाे गयी और दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि माइल स्टोन 54 के निकट तड़के यह हादसा उस समय हुआ जब बिहार से गुजरात जा रही एक स्लीपर बस डिवाइडर से टकरा गयी और उसमें आग लग गयी। आग लगते ही बस में भगदड़ मच गयी। चालक समेत अन्य सवारियां बस से उतर गयी लेकिन धू धू कर जल रही बस में फंस गये एक यात्री की झुलस कर मृत्यु हो गयी।

उन्होने बताया कि इस बीच ग्रामीणों और अन्य यात्रियों ने बस में फंसे अन्य यात्रियों को नीचे उतारा लेकिन कम से कम दो यात्री बुरी तरह झुलस गये जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य यात्रियों को दूसरे वाहनो से अन्य गंतव्य के लिये रवाना कर दिया गया है।

ताइवान ने 66 लड़ाकू विमानों के खरीदने के लिए अमेरिका के साथ समझौते पर किए हस्ताक्षर

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीन यात्रियों को जली हुयी हालत में अस्पताल ले जाया गया है जबकि कई यात्री चुटहिल हुये हैं।

Exit mobile version