Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हादसा, अनियंत्रित होकर कार पलटी, बच्चे की मौत

Accident on Lucknow-Agra Expressway

Accident on Lucknow-Agra Expressway

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर एक तेज रफ्तार कार (DL9CU 8807) अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार 12 साल के एक बच्चे की मौत हो गई। इस दुर्घटना में घायल हुए 3 लोगों को पुलिस ने बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया है।

इनमें से एक बच्चे की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। इस हादसे में मारे गए 12 साल के बच्चे की लाश पोस्टमॉर्टम के लिए भेजी गई है। फिलहाल पुलिस इस हादसे की जांच में जुटी है।

शुक्रवार की सुबह तकरीबन 10 बजे बेहटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर किलोमीटर संख्या 255 के पास ग्राम गौरियाकला के नजदीक यह कार हादसा हुआ। जयपुर के प्रताप नगर के रहनेवाले विजय अपनी कार से सपरिवार लखनऊ की तरफ जा रहे थे। तभी कार अनियंत्रित होकर पूरी तरह पलट गई।

सगे ताऊ-चाचा, बुआ और मामा-मौसी के बच्चों के बीच शादी गैरकानूनी : उच्च न्यायालय

इस हादसे में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल होकर फंस गए। दुर्घटना की तेज आवाज और चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कार में फंसे परिवार का रेस्क्यू शुरू किया। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार से सभी को बाहर निकला। इस बीच पुलिस व यूपीडा की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई थ।

पलटी हुई कार के साथ दोबारा कोई हादसा हाइवे पर न हो जाए। इसके लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैफिक को नियंत्रित किया। इस बीच मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से कार सीधी कर हाइवे पर ही किनारे की ओर कर दी गई। इस हादसे में कार चला रहे विजय को भी चोटें आई हैं। कार में बैठीं उनकी पत्नी नेहा को मामली चोटें आई हैं।

मुंबई में बढ़ा कोविड-19 का कहर , सरकार ने 31 दिसंबर तक स्कूलों में लगाया ताला

घायलों को सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती कराया गया है। इस कार में सवार दूसरे बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। ड्राइविंग सीट पर बैठे विजय का इलाज सीएचसी बांगरऊ में किया जा रहा है। इस हादसे में मारे गए बच्चे शुभ की लाश का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।

बांगरमऊ के सीओ ने बताया कि लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में यह कार हादसा हुआ। कार सवार 4 लोग एक ही परिवार के हैं। हादसे में एक बच्चे कि मौत हुई है। यह हादसा कैसे हुआ – इस बात की जांच की जा रही है।

Exit mobile version