Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धमतरी हाइवे पर निर्माण कार्य अधूरा होने से हो रही है दुर्घटनाएं

Accidents

Accidents

धमतरी। रायपुर (Raipur) से धमतरी (Dhamtari) तक फोरलेन सड़क निर्माण अभी तक अधूरा है। निर्माण कार्य प्रगति पर है, ऐसे में लोगों को आवाजाही करने में परेशानी हो रही है। इसके चलते धमतरी (Dhamtari)  जिले से गुजरे नेशनल हाईवे( National Highway )  के 40 किलोमीटर पर समय-समय पर सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। इसे रोकने ट्रैफिक पुलिस व नेशनल हाईवे ( National Highway ) टीम बुधवार को सड़क सुरक्षा आडिट किया है, ताकि दुर्घटना रोकने सड़क किनारे कई पहल की जा सके। नेशनल हाईवे ( National Highway )जल्द ही सड़क दुर्घटना रोकने कई उपाय करेंगे।

सड़क दुर्घटना में नाबालिग की मौत

डीएसपी यातायात मणीशंकर चन्द्रा (DSP Traffic Mani Shankar Chandra ) ने नेशनल हाईवे( National Highway ) -30 के 41 किलोमीटर पर हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एनएचएआई (NHAI) के टीम के साथ सड़क सुरक्षा आडिट किया गया। जिसमें ग्राम संबलपुर (Sambalpur) के पास निर्माणधीन मार्ग पर दोनो किनारे डेली नेटर , 100 मीटर पहले डायवर्सन बोर्ड, धीरे चले का बोर्ड लगाने, सड़क बनाने किये गये गढ्डे के उपर रेत की बोरियां रखने के साथ ही बोरी में रेडियम पट्टी लगाने कहा गया है। वहीं संबलपुर से लिमतरा मोड तक धीरे चले का बोर्ड लगाने, संबलपुर (Sambalpur) रेलवे क्रासिंग के पास डायवर्सन बोर्ड, डायवर्सन पट्टी, कार्य स्थल से 500 मीटर पहले कार्य प्रगति पर है का साइन बोर्ड व धीरे चले का बोर्ड लगाने ग्राम डांडेसरा में ग्रे स्पाट मार्किंग करने डाही मोड के आगे दुर्घटनाजन्य क्षेत्र का बोर्ड लगाने रंबल स्ट्रीप लगाने व रोड किनारे पेड़ों पर दोनों ओर ट्री स्ट्रर्ड लगाने के साथ ही जिस स्थान में कार्य पूर्ण हो गया है , उसमें रोड मार्किग करने निर्देशित किया गया है।

रोड किनारे संचालित ढाबा संचालकों को ढाबा में आने वाले ग्राहकों के वाहनों को रोड पर खड़ा नहीं करने चेतावनी दी गई। नियम का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी संचालकों को दी गई है, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हो सके। वहीं यातायात पुलिस धमतरी (Dhamtari) ने आमजनों से अपील की है कि वाहन चलाने के दौरान हेलमेट, सीट बेल्ट लगाएं। ओव्हर स्पीड में वाहन न चलाएं। भारी वाहनों को ओव्हर टेक न करें। सड़कों पर हड़बड़ी न करते हुए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं पर कमी आएगी। उल्लेखनीय है कि ग्राम संबलपुर, डांडेसरा, कुरूद जवाहर नवोदय विद्यालय मोड़, अर्जुनी मोड़ समेत कई जगहों पर कई सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है।

सड़क दुर्घटना में BJP नेता सहित तीन की मौत, चालक की हालत गंभीर

सड़क सुरक्षा आडिट के दौरान लिए गए निर्णय के अनुसार समय पर काम हो जाए, तो सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।निर्माण कार्य प्रगति पर है, ऐसे में लोगों को आवाजाही करने में परेशानी हो रही है। इसके चलते धमतरी (Dhamtari) जिले से गुजरे नेशनल हाईवे( National Highway )  के 40 किलोमीटर पर समय-समय पर सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। इसे रोकने ट्रैफिक पुलिस व नेशनल हाईवे( National Highway )  टीम बुधवार को सड़क सुरक्षा आडिट किया है, ताकि दुर्घटना रोकने सड़क किनारे कई पहल की जा सके। नेशनल हाईवे ( National Highway ) जल्द ही सड़क दुर्घटना रोकने कई उपाय करेंगे।

डीएसपी यातायात मणीशंकर चन्द्रा ने नेशनल हाईवे-( National Highway ) 30 के 41 किलोमीटर पर हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एनएचएआई के टीम के साथ सड़क सुरक्षा आडिट किया गया। जिसमें ग्राम संबलपुर के पास निर्माणधीन मार्ग पर दोनो किनारे डेली नेटर , 100 मीटर पहले डायवर्सन बोर्ड, धीरे चले का बोर्ड लगाने, सड़क बनाने किये गये गढ्डे के उपर रेत की बोरियां रखने के साथ ही बोरी में रेडियम पट्टी लगाने कहा गया है।

Exit mobile version