Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब शिड्यूल के मुताबिक OTT प्लैटफॉर्म पर होगी रिलीज

Laxmmi Bomb Film

लक्ष्मी बॉम्ब फिल्म

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को लेकर खबर आ रही थी कि यह ओटीटी प्लैटफॉर्म पर अब रिलीज नहीं की जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा था कि अक्षय की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब 9 सितंबर को उनके जन्मदिन पर रिलीज की जा रही है। लेकिन अभी तक न तो अक्षय ने और न ही मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट अनाउंस की है।

इसके बाद खबर आई कि यह फिल्म दिवाली 2020 पर रिलीज की जाएगी। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा था कि असल में यह फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होगी ही नहीं। बल्कि थिएटर्स में इसे रिलीज करने की प्लानिंग चल रही है।

मलाइका अरोड़ा को फैंस ने किया ट्रोल, तो बहन अमृता ने लगाई क्लास

एचटी सिटी से खास बातचीत में एक सोर्स ने बयान दिया है कि नहीं, ऐसा कछ भी नहीं है कि फिल्म ओटीटी की जगह थिएटर में रिलीज की जाएगी। नवंबर में इसे रिलीज किया जाएगा। जितनी भी स्टोरीज इसके बारे में सामने आ रही हैं वे सभी फेक हैं। डिज्नी हॉटस्टार पर ही यह फिल्म रिलीज की जाएगी।

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब मई में रिलीज होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन में थिएटर्स पर ताला लगने के कारण इसकी रिलीज टाल दी गई। जून के महीने में हॉटस्टार ने ऐलान किया था कि यह फिल्म उनके ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होगी। अक्षय कुमार ने खुद इस फिल्म के पोस्टर भी रिलीज किए थे। लेकिन रिलीज की ऑफिशियल डेट अभी तक नहीं ऐलान की गई है।

महिलाओं ने कंगना के पोस्टर पर मारें चप्पल, तो शिल्पा शिंदे ने कहा- औरत ही औरत की दुश्मन

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सोर्स का कहना था कि ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ दिवाली 2020 पर प्रीमियर की जाएगी। अभी के लिए 13 नवंबर 2020 डेट तय की गई है, जिसमें इसे रिलीज किया जाएगा। सोर्स का यह भी कहना था कि फिल्म का अभी पोस्ट प्रोडक्शन काम बाकी है जिसमें कुछ पैचवर्क पूरा करना है। अक्षय कुमार जब फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग पूरी करके लंदन से वापस आ जाएंगे तो लक्ष्मी बॉम्ब की टीम अपना काम पूरा करेगी।

Exit mobile version