Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश में पिछले 24 घंटे में आए 28,326 नए केस, 260 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक बार फिर कम हुई है। कोरोना का आंकड़ा अब 30 हजार के नीचे पहुंच चुका है। वहीं, आने वाले त्योहारों को देखते हुए अभी से तीसरी लहर की चेतावनी जारी की गई है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 28 हजार 326 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 260 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 36 लाख 52 हजार 745 हो गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 3 हजार 476 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 29 लाख 2 हजार 351 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 46 हजार 918 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक 85,60,81,527 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 68,42,786 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

केरल में आए 16,671 नए मामले

केरल में शनिवार को कोविड-19 के 16,671 नए मामले सामने आए और 120 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46,13,964 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 24,248 पर पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,14,627 नमूनों की जांच हुई। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक, राज्य में 1,65,154 मरीजों का उपचार चल रहा है, जिनमें से 12.2 फीसदी अस्पताल में भर्ती हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि, एर्नाकुलम जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 2,500 नए मामले सामने आए। इसी बीच शनिवार को राज्य में 14,242 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 44,23,772 हो गई।

डीजल ने लगाई आग, जानें पेट्रोल की कीमत आपके शहर में

महाराष्ट्र में मिले 3,276 नए केस

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,276 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,41,119 हो गई जबकि 58 और मृतकों की तादाद 1,38,834 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इससे पहले शुक्रवार को राज्य में 3,286 नए मामले सामने आए थे और 51 मरीजों की मौत हुई थी। बीते 24 घंटे में 3,723 मरीज ठीक हुए है, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 63,60,735 हो गई है।

तमिलनाडु में मिले 1,724 नए मामले

तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 1,724 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,55,572 हो गई जबकि 22 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 35,476 पर पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,635 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,02,833 हो गई है। कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 17,263 हो गई है।

Exit mobile version