आप ने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि शेयरिंग इज केयरिंग, लेकिन वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार, कुछ चीजों की शेयरिंग आप पर नकारात्मक प्रभाव डालती है. माना जाता है कि इन चीजों के एक दूसरे के शेयर करने पर व्यक्ति के जीवन में कलह और तंगी आती है. व्यक्ति को और भी समस्याओं से गुजरना पड़ता है. इससे बचने के लिए भूलकर भी अपनी इन 5 चीजों को किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं कि कौन सी हैं, वो चीजें, जिन्हें शेयर करने से बचना चाहिए…
घड़ी
वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार, कभी भी किसी से घड़ी मांग कर नहीं पहननी चाहिए. घड़ी न सिर्फ समय बताती है. यह व्यक्ति के अच्छे बुरे का साथी होती है. ऐसे में अगर किसी का बुरा वक्त चल रहा हो, आप उसकी घड़ी पहनकर चलते हैं तो यह आपके जीवन पर भी बुरा प्रभाव डाल सकती है.
अंगूठी
वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार, दूसरों की अंगूठी अपनी उंगली में नहीं पहननी चाहिए. इसकी वजह अंगूठी या उसमें लगे रत्न का किसी न किसी ग्रह से संबंध होता है. ऐसे में वह आपको कितनी सटीक बैठता है. यह आपके ग्रह और सीतारों बैठता है. इसलिए विपरीत परिस्थितियों में अंगूठी नहीं पहननी चाहिए.
जूते चप्पल
कभी भी न तो अपने जूते चप्पल किसी को न दें और न ही किसी दूसरे जूते चप्पल खुद पहनें. शास्त्रों के अनुसार, शनि का वास मनुष्य के पैरों में होता है. ऐसे में दूसरे की जूते चप्पल पहनने से शनि का प्रकोप हमारे ऊपर आ सकता है. ऐसा करने से दरिद्रता और कलह होती है.
कपड़े
भाई या दोस्तों के साथ लोग अक्सर कपड़ों की अदला बदली कर लेते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा नहीं करना चाहिए. इससे व्यक्ति पद दुर्भागय हावी हो सकता है.