Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वास्तु के अनुसार लगाए घर में शिव की तस्‍वीर, गलती बन सकती हैं परेशानियों का कारण

shiv

shiv

क्या आप जानते हैं कि घर में शिव की तस्वीर लगाने के भी कुछ नियम होते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको वास्तु में बताए गए नियमों की जानकारी देने जा रहे हैं कि किस तरह घर में शिव की तस्वीर लगाईं जाए। इसमें की गई गलतियां आपकी परेशानियों का कारण बन सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन नियमों के बारे में।

इस दिशा में लगाएं तस्वीर

भगवान शिव निवास स्थान कैलाश पर्वत है। यह उत्तर दिशा में स्थित है। ऐसे में घर पर शिव जी की मूर्ति व तस्वीर इसी दिशा पर लगानी चाहिए। मान्यता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि का संचार होता है।

ऐसी तस्वीर लगाने से बचें

वास्तु अनुसार घर पर क्रोध मुद्रा में शिवजी की तस्वीर व मूर्ति लगाने से बचना चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है। इसके कारण घर में तनाव व रिश्तों में खटास आ सकती है। इसके साथ घर व कार्यक्षेत्र में शिव जी की खड़ी मुद्रा में तस्वीर लगाने से भी बचना चाहिए।

हर किसी को दिखाई दें तस्वीर

भगवान शिव की तस्वीर को घर की ऐसी जगह लगाएं जहां पर वे आने-जाने वालों को आसानी से दिखाई दें। मान्यता है कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही रिश्ते में मिठास आती है।

ऐसे तस्वीर लगाना शुभ

वास्तु अनुसार, खुश मुद्रा में शिव जी की तस्वीर लगाना शुभ होता है। वहीं नंदी पर विराजित शिवजी की तस्वीर लगाने से घर के बच्चों की एकाग्रता शक्ति बढ़ती है।

साफ-सफाई का रखें ध्यान

वास्तु अनुसार, शिव जी की तस्वीर व उसकी आसपास की जगह को हमेशा साफ रखें। नहीं तो घर में दोष उतपन्न हो सकते हैं। इसके कारण आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

Exit mobile version