Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला भट्टे के मुनीम का शव

Dead Body

Dead body

औरैया। जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे के किनारे स्थित चौधरी ईट भट्टा के मुनीम का शव (Dead Body) शौचालय के पास में पड़ा मिला। शव के पास ही खून के निशान है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक चारू निगम, सीओ अजीतमल सुरेंद्र नाथ यादव और कोतवाली प्रभारी रजनीश कटियार मौके पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी कर रहे हैं ।

जानकारी के अनुसार अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव बीघेपुर निवासी चंद्रभान राजपूत पुत्र रामस्वरूप राजपूत अजीतमल क्षेत्र में लालपुर के पास हाईवे के किनारे चौधरी ईट भट्टा में बतौर मुनीम काम करते थे। चंद्रभान की पत्नी रीना गांव के ही प्राथमिक विद्यालय बतौर शिक्षा मित्र कार्यरत है। शुक्रवार को चंद्रभान घर से भट्टे के लिए निकले थे। भट्टे पर पहुंचने के बाद उन्होंने ट्रैक्टर चालक को लोडिंग की पर्ची देकर ट्रैक्टर चालक को ईट लेकर भेज दिया।

दोपहर में एक युवक नीटू भट्टे पर ईट लेने पहुंचा, उसने मुनीम को शौचालय की सीढ़ियों के पड़ा देखा तो उसने एम्बुलेंस को फोन मिलाया। लेकिन एम्बुलेंस को फोन नहीं लगा, तो नीटू बाइक से अजीतमल कोतवाली पंहुचा और घटना के बारे में पुलिस को अवगत कराया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक का शव शौचालय की सीढ़ियों के पास पड़ा था और पास में ही खून से लगा हुआ अंगौछा रखा हुआ था। सूचना मिलते ही उनके परिजन भट्टे पर पहुंचे और घटना के बारे में पुलिस को बताया।

सीओ अजीतमल सुरेन्द्र नाथ यादव व कोतवाली प्रभारी रजनीश कटिहार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर साक्ष्य एकत्र किये। पुलिस अधीक्षक चारु निगम मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी की। घटना की तहरीर मृतक के साले सुबोध निवासी इटावा ने भट्टा मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है।

Exit mobile version