मीरजापुर। पांच वर्षों से फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने गुरूवार को मडिहान में दबिश देकर गिरफ्तार (Arrested) किया। अपने को पुलिस से घिरा देख आरोपित ने पुलिस पर फायर कर भागने का प्रयास किया पर पुलिस ने उसके मंसूबे पर पानी फेरते हुए हल्की मुठभेड़ (Encounter) के बाद उस पर काबू कर लिया।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ऑपरेशन के नेतृत्व में कई पुलिस टीमें गठित कर फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। निर्देश के अनुक्रम में गठित मड़िहान, स्वाट/सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर मड़िहान थाना क्षेत्र में दबिश दी।
पांच वर्षों से फरार चल रहे 50 हजार के ईनामिया आरोपित लल्लन मौर्या पुत्र स्व. सीताराम निवासी गोरथरा मौजा लोरिका को गिरफ्तार किया। आरोपित ने पुलिस पर फायर कर भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस टीम ने स्वयं को सुरक्षित रखते हुए मुठभेड़ में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपित के पास से एक अवैध तमंचा 12 बोर व एक जिंदा एवं एक खोखा कारतूस बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना मड़िहान पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।