Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पैसों के लेन-देन के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

shot

shot

मझोला थाना क्षेत्र की एकता कालोनी के खाली पड़े लोहिया आवास की छत पर लेनदेन के विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह युवक आरटीओ कार्यालय के बाहर एजेंट का काम करता था। आरोप है कि उसी के जैसे एक दूसरे एजेंट ने इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी परिवार समेत घर में ताला डाल फरार हो गया है। इस वारदात के बाद से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है।

पुलिस के मुताबिक थाना मझोला क्षेत्र के गांगन वाली मैनाठेर निवासी शकील पुत्र मल्लू आरटीओ कार्यालय में कमीशन पर लोगों के काम कराता था। उसके साथ एकता कॉलोनी निवासी प्रदीप प्रजापति व जयंतीपुर करूला की मियां कॉलोनी निवासी इशरत भी एजेंट का काम करते हैं। करीब एक साल पहले शकील ने दो लाख रुपये प्रदीप प्रजापति को दिए थे। इसकी एवज में उसने परमिट आदि का काम करा कर देने को कहा था। लेकिन प्रदीप प्रजापति ने न उसका काम कराया और न ही उसके पैसे वापस किए। रविवार की शाम प्रदीप ने शकील को फोन कर हिसाब के लिए एकता कॉलोनी में लोहिया आवास के पास बुलाया।

मरीज की मौत के बाद भी 24घंटे ICU में रखा, परिजनों ने किया हंगामा

इस पर शकील अपने साथी इशरत के साथ लोहिया आवास के निकट पहुंचा। वहां प्रदीप ने इशरत को सिगरेट लाने के लिए थोड़ी दूर स्थित दुकान पर भेज दिया और शकील को यह कहते हुए लोहिया आवास की तीसरी मंजिल की छत पर ले गया कि ऊपर कुछ लोग बैठे हैं उनके सामने हिसाब करना है। इशरत ने बताया कि जैसे ही वह पास की दुकान से सिगरेट ले रहा था वैसे ही उसे गोली चलने की आवाज सुनाई दी। वह भागकर लोहिया आवास के पास आया तो प्रदीप भी नीचे आ गया। वह ऊपर जाने लगा तो उसे प्रदीप ने यह कहते हुए रोक लिया कि ऊपर हिसाब किताब हो रहा है। उसके चेहरे पर घबराहट भी थी। यह देख इशरत को शक हुआ और वह बाइक स्टार्ट करने लगा तो प्रदीप उसको पकड़ने के लिए दौड़ा।

इशरत ने बताया कि उसने शकील को आवाज भी लगाई लेकिन वह बोला नहीं। इससे वह समझ गया कि कोई अनहोनी हो गई है। वह भाग कर पहले जयंतीपुर अपने घर गया फिर उसके बाद मझोला थाना पहुंच कर इसकी सूचना दी। पुलिस के साथ जब वह मौके पर पहुंचा तो छत पर शकील का शव पड़ा था। उसके सिर में गोली लगने का निशान था। पास पड़ी ईंट से भी उसका सिर कुचला गया था।

केंद्र सरकार ने किसानों के हित में कई क्रांतिकारी कदम उठाए : योगी

युवक की हत्या की खबर सुन कर एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार सिंह भी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पुहंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आरोप यही है कि प्रदीप ने उसकी हत्या की है।

शकील के परिवार वालों को सूचना भेज दी गई है। प्रारंभिक जांच में दो लाख रुपये के लेनदेन में शकील की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी प्रदीप के घर पुलिस भेजी गई थी। उसके घर पर ताला लगा मिला। उसके परिवार के लोग भी घर पर नहीं मिले।

उसकी तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है। मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल भी निकाली जा रही है। प्रथम दृष्ट्या सिर में गोली मारने व उसे ईट से कुचलने का मामला सामने आया है।

Exit mobile version