आजमगढ़। रानीकीसराय थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने ननिहाल मे रह रही नाबालिग को गांव का ही युवक बहला फुसलाकर कर भगाने के आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर क्षेत्र के कोटिला बाजार से भागने के फिराक मे खडे आरोपी अभिषेक पासवान पुत्र काशी निवासी क्षेत्र के बस्ती गांव को गिरफ्तार कर नाबालिग को भी बरामद कर लिया है।